नाम है भ्रष्टाचार !!!!!! [होली है !]
होली के दिन जनमा
एक नेता का बेटा,
मुसीबत बन गया
चैन से नहीं लेता ?
पैदा होते ही
कमाल कर गया,
उठा, बैठा और
नेता की कुर्सी पर चढ़ गया !
यह देख डॉक्टर घबराई,
बोली - ये तो अजूबा है !
इसके सामने तो
साइंस भी झूठा है !!
इसे पकड़ो और लिटाओ
दुधमुंहा शिशु है, माँ का दूध पिलाओ ।
दूध की बात सुनकर
शिशु ने फुर्ती दिखाई,
पास खड़ी नर्स की
पकड़ी कलाई
बोला - आज तो होली है,
ये कब काम आएगी,
काजू-बादाम की भंग
अपने हाथों से पिलाएगी ।
नेता और डॉक्टर के
समझाने पर भी वह नहीं माना,
चींख-चींखकर अस्पताल सिर पर उठाया,
और गाने लगा 'शीला' का गाना !
उसके बचपने में
'शीला की ज़वानी' छा गई,
'मुन्नी बदनाम न हो
इसलिए नर्स भंग की रिश्वत लेकर आ गई !
शिशु को भंग पीता देख
नेताजी घबराये और बोले -
'तुम कौन हो और
क्यों कर रहे हो अत्याचार ?'
शिशु बोला - तुम्हारी ही औलाद हूँ
और नाम है भ्रष्टाचार
[] आप सबका हुरियारा - राकेश 'सोहम'
एक नेता का बेटा,
मुसीबत बन गया
चैन से नहीं लेता ?
पैदा होते ही
कमाल कर गया,
उठा, बैठा और
नेता की कुर्सी पर चढ़ गया !
यह देख डॉक्टर घबराई,
बोली - ये तो अजूबा है !
इसके सामने तो
साइंस भी झूठा है !!
इसे पकड़ो और लिटाओ
दुधमुंहा शिशु है, माँ का दूध पिलाओ ।
दूध की बात सुनकर
शिशु ने फुर्ती दिखाई,
पास खड़ी नर्स की
पकड़ी कलाई
बोला - आज तो होली है,
ये कब काम आएगी,
काजू-बादाम की भंग
अपने हाथों से पिलाएगी ।
नेता और डॉक्टर के
समझाने पर भी वह नहीं माना,
चींख-चींखकर अस्पताल सिर पर उठाया,
और गाने लगा 'शीला' का गाना !
उसके बचपने में
'शीला की ज़वानी' छा गई,
'मुन्नी बदनाम न हो
इसलिए नर्स भंग की रिश्वत लेकर आ गई !
शिशु को भंग पीता देख
नेताजी घबराये और बोले -
'तुम कौन हो और
क्यों कर रहे हो अत्याचार ?'
शिशु बोला - तुम्हारी ही औलाद हूँ
और नाम है भ्रष्टाचार
[] आप सबका हुरियारा - राकेश 'सोहम'
बहुत खूब लिखा है आपने!
ReplyDeleteअब तो यही होने वाला है।
ReplyDeleteबड़ा होनहार बच्चा है। इसी बच्चे के लिए तो हमारे नेतागण कितनी मनौतियां मानते हैं..कितना चढ़ावा चढ़ाते हैं..।
ReplyDeleteA3A457D978
ReplyDeletekiralık hacker
hacker arıyorum
belek
kadriye
serik