समुद्र के छोर पर खड़े होकर लहरों के उफानों को देखता हूं हर लहर तुझे एक आकार देते हुये मचलती है, तू ढलती है कई रंगों में दूर छोर पर वर्षा से भरे काले बादलों की तरह तू लहराती है, और बादलों का उमड़ता घुमड़ता आकार समुंद्र में दौड़ने लगता है और उसकी छाया मेरी आंखों में आकार लेती है, उल्टे रूप से विज्ञान के किसी सिद्दांत को सच करते हुये, तू मेरी आंखों में उतरती है फिर समुंदर और आकाश में अपना शक्ल देखकर कहीं गुम हो जाती है। ट्राय की हेलना में मैं तुम्हें टटोलता हूं, तू छिटक जाती है जमीन पर दौड़ते, नाचते लट्टू की तरह, फिर लुढ़क जाती है निढाल होकर तेरे चेहरे पर झलक आये पसीने की बूंदों को मैं देखता हूं इन छोटी-छोटी बूंदों में तू चमकती है, छलकती है इन बूंदों के सूखने के साथ, तुम्हारी दौड़ती हुई सांसे थमती है ढक देती हैं समुंदर की लहरें तेरे चेहरे को, तू खुद मिटती है और खुद बनती है। मैं तो बस देखता हूं तुझे मिटते और बनते हुये। गहरी नींद तुझे अपनी आगोश में भर लेती है और तू सपना बनकर मेरी जागती आंखों में उतरती है ऊब-डूब करती, सुलझती-उलझती, आकृतियों में ढलती पूरे कैनवास को तू ढक लेती है, व्यर्थ कविता