अक़्ल और पगड़ी
हाज़िरजवाबी का तो मुल्ला नसरुद्दीन से बिलकुल वैसा ही रिश्ता समझा जाता है जैसा मिठाई का शक्कर से. आप कुछ कहें और मुल्ला उसके बदले कुछ भी करें, मुल्ला के पास अपने हर एक्शन के लिए मजबूत तर्क होता था. एक दिन एक अनपढ़ आदमी उनके पास पहुंचा. उसके हाथ में एक चिट्ठी थी, जो उसे थोड़ी ही देर पहले मिली थी. उसने ग़ुजारिश की, ‘मुल्ला जी, मेहरबानी करके ये चिट्ठी मेरे लिए पढ़ दें.’
मुल्ला ने चिट्ठी पढऩे की कोशिश की, पर लिखावट कुछ ऐसी थी कि उसमें से एक शब्द भी मुल्ला पढ़ नहीं सके. लिहाज़ा पत्र वापस लौटाते हुए उन्होंने कहा, 'भाई माफ़ करना, पर मैं इसे पढ़ नहीं सकता.’
उस आदमी ने चिट्ठी मुल्ला से वापस ले ली और बहुत ग़ुस्से में घूरते हुए बोला, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए मुल्ला, ख़ास तौर से ये पगड़ी बांधने के लिए.’ दरअसल पगड़ी उन दिनों सुशिक्षित होने का सबूत मानी जाती थी.
'ऐसी बात है! तो ये लो, अब इसे तुम्हीं पहनो और पढ़ लो अपनी चिट्ठी.’ मुल्ला ने अपनी पगड़ी उस आदमी के सिर पर रखते हुए कहा, 'अगर पगड़ी बांधने से विद्वत्ता आ जाती हो, फिर तो अब तुम पढ़ ही सकते हो अपनी चिटठी.’
मुल्ला ने चिट्ठी पढऩे की कोशिश की, पर लिखावट कुछ ऐसी थी कि उसमें से एक शब्द भी मुल्ला पढ़ नहीं सके. लिहाज़ा पत्र वापस लौटाते हुए उन्होंने कहा, 'भाई माफ़ करना, पर मैं इसे पढ़ नहीं सकता.’
उस आदमी ने चिट्ठी मुल्ला से वापस ले ली और बहुत ग़ुस्से में घूरते हुए बोला, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए मुल्ला, ख़ास तौर से ये पगड़ी बांधने के लिए.’ दरअसल पगड़ी उन दिनों सुशिक्षित होने का सबूत मानी जाती थी.
'ऐसी बात है! तो ये लो, अब इसे तुम्हीं पहनो और पढ़ लो अपनी चिट्ठी.’ मुल्ला ने अपनी पगड़ी उस आदमी के सिर पर रखते हुए कहा, 'अगर पगड़ी बांधने से विद्वत्ता आ जाती हो, फिर तो अब तुम पढ़ ही सकते हो अपनी चिटठी.’
बहुत सुंदर! मुल्ला का जवाब नहीं!
ReplyDeleteवाह !
ReplyDeleteबहुत सही कहा .
ReplyDeleteमुल्ला जी के किस्से मेरे भी फेव्रेटे हैं ...
ReplyDeleteपगड़ी तो आजकल कोई बाँधता नही।
ReplyDeleteअक्ल तो राधाकृष्णन जी अपने साथ ही ले गये।
रोचक किस्सा है ................ .....मुल्ला नसरुदीन के किस्से जोरदार होते हैं
ReplyDeleteaap har bar kamaal karte hain BADHAI BADHAI
ReplyDeleteपुराने जमाने में पगड़ी थी, आजकल पीएचडी की डिगरी है। कई अनपढ़ पीएचडीमय दीखते हैं।
ReplyDeleteमुल्ला की पगडी हमें भी भेज दो भाई
ReplyDeleteIndian Scientist in Hindi
ReplyDeleteUnion Territories in Hindi
National Parks in Hindi
PCB in Hindi
Battery Charger in Hindi
Inventions That Changed the World in Hindi
NGO in Hindi
ReplyDeleteMetal in Hindi
RTO in Hindi
RFID in Hindi
Digial Camera in Hindi
Left Brain Vs Right Brain Fact in Hindi
Galaxy in Hindi