अफवाहों से रहें सचेत
इष्ट देव सांकृत्यायन पिछले दिनों जब मैंने मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन संबंधी पोस्ट की थी और उसके साथ ही मिडिल ईस्ट के संबंध में खास तौर से चेताया था , तब कुछ मित्रों ने मजाक किया था। लेकिन जब बीते रविवार यानी 25 अगस्त को इजरायल पर हिजबुल्ला ने 100 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए तो पूरा परिदृश्य बदल गया। आगे और बहुत कुछ बदल गया जब इजरायल ने लेबनॉन पर सौ से ज्यादा जेट विमानों से हमला कर दिया। फिर बची-खुची कसर पाकिस्तान , रूस और यूक्रेन की घटनाओं ने निकाल दी। भारत के भीतर बंगाल और महाराष्ट्र में जो हो रहा है , वह आप देख ही रहे हैं। इजरायल-लेबनॉन का मसला तो अमेरिकी हस्तक्षेप ने थोड़े दिनों के लिए शांत कर दिया , लेकिन आज वेस्ट बैंक में जो कुछ ताजा-ताजा इजरायल ने किया , उसने फिर से एक बार सबका भ्रम दूर कर दिया। अभी शांति के किसी भी प्रयास की क्षणिक सफलता को स्थायी समझ लेना बहुत बड़ी भूल होगी। मंगल 26 अगस्त को मृगशिरा में प्रविष्ट ही हुए ही थे। अपने ही इस नक्षत्र में अब वे आधा रास्ता तय कर चुके हैं। आगे 6 सितंबर को राहु के नक्षत्र आर्द्रा में जाएंगे। आने वाले दिनों में वह सब होगा जो कि पहले कभी नहीं