कौन गया
मेरे
आंगन के
तुलसीचौरे पर -
दीप जला कर
कौन गया?
शालिग्राम पर
श्रध्दा के
फूल
चढ़ा कर
कौन गया?
टिमटिम करता दिया
न जाने
क्या-क्या
कह जाता है.
सब कुछ
कह कर भी
वह
चुप ही
रह जाता है.
अनमनपन की
चादर ताने
सोया था
मधुमास-
जगा कर
कौन गया?
मैंने ले लिया
न जाने
कैसे
अश्वमेध का संकल्प.
अग्निहोत्र से
बचने का
अब
कोई नहीं
विकल्प.
इस थाली में
कुमकुम
अक्षत
दूब
सजा कर
कौन गया?
इष्ट देव सांकृत्यायन
आंगन के
तुलसीचौरे पर -
दीप जला कर
कौन गया?
शालिग्राम पर
श्रध्दा के
फूल
चढ़ा कर
कौन गया?
टिमटिम करता दिया
न जाने
क्या-क्या
कह जाता है.
सब कुछ
कह कर भी
वह
चुप ही
रह जाता है.
अनमनपन की
चादर ताने
सोया था
मधुमास-
जगा कर
कौन गया?
मैंने ले लिया
न जाने
कैसे
अश्वमेध का संकल्प.
अग्निहोत्र से
बचने का
अब
कोई नहीं
विकल्प.
इस थाली में
कुमकुम
अक्षत
दूब
सजा कर
कौन गया?
इष्ट देव सांकृत्यायन
B3627D8833
ReplyDeleteonline mmorpg oyunlar
sms onay
vodafone mobil bozum
instagram güvenilir takipçi satın alma siteleri
organik takipçi