फिर शाम हुई बाजार लगा
(मंथन जी ने इस गजल को लिखा है)
फिर शाम हुई बाजार लगा, दोशीजा कोई नीलाम हुई
चुभते फिकरे, खिचता आंचल, मुफलिस की गरीबी आम हुई।
सीने पे टिकीं भूखी नजरें, महफिल में सौदे इस्मत के
ये पत्थर दिल, पत्थर चेहरे, आंखों से हया गुमनाम हुई ।
अंधी गलियां, मसली कलियां, परदों के पीछे रंगरलियां
जो कल तक धार थी गंगा की, वो आज छलकता जाम हुई।
बोझल सांसे, बेबस आहें, पलकों में उजड़ते ख्वाब कई
करवट करवट सिसकी सिसकी, यूं ही रात तमाम हुई ।
इंसाफ के पहरेदारों से, इतना तो पूछे आज कोई
ये भी तो किसी की इज्जत थी, क्यों नाहक ही बदनाम हुई ।
फिर शाम हुई बाजार लगा, दोशीजा कोई नीलाम हुई
चुभते फिकरे, खिचता आंचल, मुफलिस की गरीबी आम हुई।
सीने पे टिकीं भूखी नजरें, महफिल में सौदे इस्मत के
ये पत्थर दिल, पत्थर चेहरे, आंखों से हया गुमनाम हुई ।
अंधी गलियां, मसली कलियां, परदों के पीछे रंगरलियां
जो कल तक धार थी गंगा की, वो आज छलकता जाम हुई।
बोझल सांसे, बेबस आहें, पलकों में उजड़ते ख्वाब कई
करवट करवट सिसकी सिसकी, यूं ही रात तमाम हुई ।
इंसाफ के पहरेदारों से, इतना तो पूछे आज कोई
ये भी तो किसी की इज्जत थी, क्यों नाहक ही बदनाम हुई ।
शानदार ग़जल
ReplyDeleteबहुत ही गहरे तक जाती आप की यह गजल,अति सुंदर
ReplyDeleteधन्यवाद
बोझल सांसे, बेबस आहें, पलकों में उजड़ते ख्वाब कई
ReplyDeleteकरवट करवट सिसकी सिसकी, यूं ही रात तमाम हुई
-ज़िंदगी-ऐ-आम की हकीकत बयानी के लिए शुक्रिया.
3C132178F5
ReplyDeletemmorpg oyunlar
Aşk Acısı Kalbe Zarar Verir mi
Tiktok Takipçi Kasma
Instagram Takipçi Kasma
Aşk Acısı Ne Kadar Sürer