ग़ज़ल
सिवा अपने इस जगत का आचरण मत देखिए.
काम अपना है तो औरों की शरण मत देखिए.
होती हैं हर पुस्तक में ज्ञान की बातें भरी,
खोलकर पढ़िए भी इसको आवरण मत देखिए.
कंटकों के बीच खिल सकता है कोई फूल भी,
समझाने में व्यक्ति को वातावरण मत देखिए.
लक्ष्य पाना है तो सुख की कल्पनाएं छोड़ दो,
लक्ष्य ही बस देखिए आहत चरण मत देखिए.
यदि समझना चाहते हो जगत के ध्रुवसत्य को
आत्मा को देखिए जीवन मरण मत देखिए.
विनय स्नेहिल
काम अपना है तो औरों की शरण मत देखिए.
होती हैं हर पुस्तक में ज्ञान की बातें भरी,
खोलकर पढ़िए भी इसको आवरण मत देखिए.
कंटकों के बीच खिल सकता है कोई फूल भी,
समझाने में व्यक्ति को वातावरण मत देखिए.
लक्ष्य पाना है तो सुख की कल्पनाएं छोड़ दो,
लक्ष्य ही बस देखिए आहत चरण मत देखिए.
यदि समझना चाहते हो जगत के ध्रुवसत्य को
आत्मा को देखिए जीवन मरण मत देखिए.
विनय स्नेहिल
लक्ष्य पाना है तो सुख की कल्पनाएं छोड़ दो,
ReplyDeleteलक्ष्य ही बस देखिए आहत चरण मत देखिए.
--वाह साहब, बहुत खूब बात कही है. पसंद आई. दाद कबूलें.
लक्ष्य पाना है तो सुख की कल्पनाएं छोड़ दो,
ReplyDeleteलक्ष्य ही बस देखिए आहत चरण मत देखिए.
इयत्ता - संस्कृत शब्द है?
ReplyDeleteआलोकजी
ReplyDeleteइयत्ता संस्कृत का ही शब्द है. जिसका धातुमूलक अर्थ है संख्या, अस्तित्त्व की अर्थवत्ता एवं अस्तित्त्व का सार.
इष्ट देव सांकृत्यायन
0570472A53
ReplyDeletehacker bul
hacker arıyorum
tütün dünyası
-
-