भाजसं: कोरोना के विरुद्ध सतर्क रहने की शपथ
अंकुर विजयवर्गीय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
कोरोना के खिलाफ सतर्क रहने के लिए शुरू किए गए जन आंदोलन के तहत सोमवार को भारतीय
जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने जागरुक रहने
की शपथ ली।
इस मौके पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय
द्विवेदी ने सभी लोगों के साथ मिलकर ये संकल्प लिया कि वह कोराना के प्रसार को
रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतेंगे। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि हम एक साथ
मिलकर ही कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के अपर महानिदेशक श्री
सतीश नम्बूदिरीपाद, प्रो. आनंद प्रधान, प्रो. अनुभूति यादव, प्रो. सुनेत्रा सेन नारायण एवं श्रीमती नवनीत कौर भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री द्वारा गुरुवार को कोरोना के प्रसार
को रोकने के लिए इस जन आंदोलन की शुरुआत की गई थी। आगामी त्योहारों और सर्दियों के
मौसम के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के पुनः खुलने के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया
है। इस जन आंदोलन के जरिए मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने और लगातार हाथों की सफाई करने का संदेश
दिया जाएगा।
11815A9589
ReplyDeletekiralık hacker
hacker arıyorum
belek
kadriye
serik