kavita

अन्धकार
अन्धकार
एक शक्तिमान सत्य है
जो चढ़ बैठता है
तपते सूरज के ज्वलंत सीने पर
आहिस्ता आहिस्ता ।
अंधकार
बहुत कुछ आत्मसात कर लेता है
स्वयं में
और
सबको जरूरत होती है
अंधकार की
कुछ देर के लिए ।
हम ख़ुद भी
रक्षा करना चाहते हैं अंधकार की
उस पार देखना भी नहीं चाहते हैं
और
जिनकी दृष्टि
अंधकार के उस पार जाती है
उन्हें हम उल्लू कहते हैं ।

Comments

  1. अन्धकार
    एक शक्तिमान सत्य है
    जो चढ़ बैठता है
    तपते सूरज के ज्वलंत सीने पर
    आहिस्ता आहिस्ता ।


    बहुत बढ़िया रचना .

    ReplyDelete
  2. रचना तो बहुत बढ़िया है,
    लेकिन प्रकाश भी एक शक्तिमान सत्य है।

    ReplyDelete
  3. सचमुच हम उल्लू अंधकार के उस पार देखने वालों को उल्लू कहते हैं .
    बहुत खूब !

    ReplyDelete
  4. वाह!! बहुत बढिया लिखा है।बधाई।

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया लिखा है ..... थोडा हट के

    ReplyDelete
  6. हम ख़ुद भी
    रक्षा करना चाहते हैं अंधकार की
    उस पार देखना भी नहीं चाहते हैं
    और
    जिनकी दृष्टि
    अंधकार के उस पार जाती है
    उन्हें हम उल्लू कहते हैं ।

    ये लाइन ख़ास पसंद आई
    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  7. ulluon ko pahchanne ke liye badhaee.log inhe kyon gaali ke roop me use karte hai samajh se pare hai.

    sanjay rai

    ReplyDelete

Post a Comment

सुस्वागतम!!

Popular posts from this blog

रामेश्वरम में

इति सिद्धम

Most Read Posts

रामेश्वरम में

Bhairo Baba :Azamgarh ke

इति सिद्धम

Maihar Yatra

Azamgarh : History, Culture and People

पेड न्यूज क्या है?

...ये भी कोई तरीका है!

विदेशी विद्वानों के संस्कृत प्रेम की गहन पड़ताल

सीन बाई सीन देखिये फिल्म राब्स ..बिना पर्दे का

आइए, हम हिंदीजन तमिल सीखें