देख लो भइया, ये हाल है तुम्हारी दुनिया का
चीन के बीजिंग शहर में प्रदूषण का धुंध इस कदर छा गया है कि सड़क पर खड़े होकर बहुमंिजली इमारत का ऊपरी हिस्सा देखना मुश्किल हो गया है। चीन में अगले साल ओलंपिक खेल होने जा रहा है और उससे जुड़े अधिकारियों ने उद्योगों से होने वाले वायु प्रदूषण पर चेतावनी भी दी है।
आज जरा थका हूँ मगर जरुर देखूँगा.आपकी कोई भी डिमांड खाली जाये मेरे लिये संभव नहीं. जल्द निवारण करते हैं इस समस्या का. :)
ReplyDeleteभारत में भी ये खतरा कम नहीं हैं।
ReplyDeleteवह प्रदुषण नही, वह प्रेतातामएं हैं जिनकी आत्माओं को लाल सलामी सरकार ने रौंदा है. आपसे बेहतर कौन जान सकता है.
ReplyDelete