कैसे कहूं?

इष्ट देव सांकृत्यायन 

ज़िंदगी से ज़िंदगी ही लापता है, कैसे कहूं?
हर ज़ख़्म ही दिया हुआ आपका है, कैसे कहूं?

हुक़ूमत क़ानून की है, ऐसा कहा जाए
और ये भी हुक़्म उनके बाप का है, कैसे कहूं?

सहाफ़त से शराफ़त के सारे रिश्ते ख़त्म 
सियासत सा ये धंधा पाप का है, कैसे कहूं?

किताब-ए-तर्ज़-ए-हुक़ूमत के हर सफ़े में सुन
उसी के गर्ज़ का फैला रायता है, कैसे कहूं?

झोपड़ी के सामने ही महल है, पर दरमियां
करोड़ों मील लंबा फ़ासला है, कैसे कहूं?
 


Comments

  1. हुए दागी भले बागी मगर युवराज बोले
    ये सिंहासन तो मेरे बाप का है, कैसे कहूँ?

    जो मंत्री थूककर अब चाटते हैं चैनेलों पर
    घड़ा भरता ही जाता पाप का है, कैसे कहूँ?

    ये कैसी बेदरी है इस अभागे देश की सुन
    कहो पप्पू, कहो फेंकू फसाना साँप का है, कैसे कहूँ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप तो सिद्धार्थ जी अब आशु कवि हो गए हैं. हर शे'र में इतना दम और ऐसा तारतम्य है कि जोड़ लेने का मन होता है. :-)

      Delete
    2. आप तो सिद्धार्थ जी अब आशु कवि हो गए हैं. हर शे'र में इतना दम और ऐसा तारतम्य है कि जोड़ लेने का मन होता है. :-)

      Delete

Post a Comment

सुस्वागतम!!

Popular posts from this blog

रामेश्वरम में

Bhairo Baba :Azamgarh ke

इति सिद्धम

Most Read Posts

रामेश्वरम में

Bhairo Baba :Azamgarh ke

Maihar Yatra

इति सिद्धम

...ये भी कोई तरीका है!

Azamgarh : History, Culture and People

पेड न्यूज क्या है?

विदेशी विद्वानों के संस्कृत प्रेम की गहन पड़ताल

आइए, हम हिंदीजन तमिल सीखें

सीन बाई सीन देखिये फिल्म राब्स ..बिना पर्दे का