जवाबी कार्रवाई अतिशीघ्र
॥श्री गुरु चरण कमलेभ्यो नमः॥
सिकुलरिज्म को तो भारत
में सिक मेंटलिटी माना ही जा चुका है और जो हर हाल में देश के दुश्मनों के ही साथ
हैं, उनकी बात भी छोड़
दीजिए। इनके अलावा बात करें तो जैसा रोष पहलगाम हमले के बाद देखा जा रहा है, वह अभूतपूर्व है। मैंने
अपने होश में कभी लोगों में ऐसा गुस्सा नहीं देखा। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज
कई जगहों पर लोगों ने प्रतीकात्मक रूप से स्वतःस्फूर्त दुकानें बंद रखीं। कैंडल
मार्च निकाले गए और पाकिस्तान एवं आतंकवाद विरोधी नारेबाजी की गई। यह सारा क्रम
मैंने उत्तर प्रदेश में तो कल भी देखा था। वही आज फिर। आमजन बहुत चीख-चीख कर बदले
की कार्रवाई की माँग कर रहा है। और यह माँग बहुत जल्दी ही पूरी होने जा रही है।
यह भी कह दूँ कि इस बार की कार्रवाई पिछली दोनों ही कार्रवाइयों से बिलकुल भिन्न होगी। दुनिया कल्पना नहीं कर सकती कि ऐसे भी की जा सकती है जवाबी कार्रवाई।
मैं हमले के समय और एक मित्र के पूछने पर प्रश्न कुंडली दोनों के जरिये यह विश्लेषण कर चुका हूँ। जवाब का समय अत्यंत निकट है। यह कह देना भी जरूरी समझता हूँ कि यह कार्रवाई थोड़ी लंबी खिंचेगी। यह तब तक जाएगी जब तक उत्तर भाद्रपद में वक्री नहीं हो जाएंगे शनि।
मुझे सैन्य कार्रवाइयों की गंभीरता और इसमें गोपनीयता के महत्त्व का पता बहुत अच्छी तरह है। इसलिए दिन और समय पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा कि अति निकट है। हाँ, यह जरूर कहूँगा कि पाकिस्तान ने अपने जिस पाँचवें स्तंभ को भारत में पोसने पर अपना पूरा जीवन नष्ट कर दिया, पाकिस्तान के भीतर हमारा वही स्तंभ हमारे बड़े काम आएगा। फुद्धिजीविता के नाम पर बहुत कूदने वालों का भी आने वाले दिनों में कुछ ठोस इंतज़ाम होगा। क्योंकि शनि अभी बृहस्पति की राशि में हैं और बृहस्पति स्वयं शीघ्र ही अतिचारी होने जा रहे हैं। बृहस्पति का अतिचार विश्व व्यवस्था में ही बड़े और ठोस परिवर्तन की सूचना देता है। भारतवासियों पर इसका थोड़ा आर्थिक भार अवश्य पड़ेगा, लेकिन और कोई क्षति नहीं होगी। भारत सुरक्षित हाथों में है।
●
4EC5C7B237
ReplyDeletehacker bulma
hacker bulma
tütün dünyası
hacker bulma
hacker kirala